19.3.11

होली की खुशियों में इसका भी ध्यान रखें.



जल बचाएं - जीवन बचाएं.
 



वनों का विनाश - जीवन का नाश.


प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग को यथासम्भव रोकें ।

यदि ये सम्भव न हो तो कम से कम उसमें सहभागी न बनें ।

 
जल बचाएं, जंगल बचाएं.

प्रतिकात्मक रुप से प्राकृतिक रंगों से सिर्फ तिलक होली मनावें ।



           
          होली के इस रंगारंग पर्व पर केमिकल रंगों के हानिकारक प्रभाव से स्वयं को बचाने के लिये इस लिंक पर माउस क्लिक द्वारा चटका लगाके "बेरंग न करदें होली के ये रंग" आलेख देखें.

होली के इस रंगारंग पर्व पर हार्दिक शुभकामनाओं सहित...


16 टिप्‍पणियां:

  1. तन रंग लो जी आज मन रंग लो,
    तन रंग लो,
    खेलो,खेलो उमंग भरे रंग,
    प्यार के ले लो...

    खुशियों के रंगों से आपकी होली सराबोर रहे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  2. अब ये बुजुर्गों वाली नसीहत रहने दो ।
    पहले वो घुटी भांग निकालो । जो दर्शन कौर जी ने
    बताया कि आपने मेहमानों के लिये तैयार कर रखी है ।
    ..आपको बाकलीबाल फ़ैमिली को " हैप्पी होली "
    दर्शन जी अपने ब्लाग पर -
    सुशिल जी ने भांग घुटाई !
    सराफे से भांग मंगाई !
    सत्यम जी ने भांग चडाई !
    अब तो मुश्किल हो गई साईं !

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद राजीव जी, जो आपने सुशिलजी को आवगत करा दिया की उन्हें मेरे ब्लोक पर आना है और भांग का पेग चडाना है-- क्योकि इंदौर वाले ही जानते है की 'सराफा 'क्या है ? वेसे सुशिल जी आपकी नसीहत काबिले गोर है..
    आपके पुरे परिवार को होली के पावन दिन की बहुत -बहुत बधाई हो --दो -दो शुभ अवसर !दुगनी ख़ुशी..

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरा मंगलवार को पेपर है तो मैं होली नहीं खेल रहा हूँ

    कम से कम मैं तो पानी बर्बाद नहीं करूँगा

    कमेन्ट में लिंक कैसे जोड़ें?

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर एवं जरूरी संदेश...

    रंगपर्व होली पर असीम शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. पेंट, तैल, इत्यादि के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है| उससे भी ज़रूरी है उन वर्णों का प्रयोग करना जो प्रकृति के किसी भी तत्त्व को हानि ना पहुँचा पायें | गुलाल, हल्दी, आल्ता इत्यादि ही पुरातन समय उपयोग किए जाते थे | इन पदार्थों का प्रचार करना अत्यावश्यक है |

    जवाब देंहटाएं
  8. होली की हार्दिक शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. होली की हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  10. आपको भी परिवार सहित होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद... हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  11. उचित सलाह!!

    आपको एवं आपके परिवार को होली की बहुत मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.

    सादर

    समीर लाल

    जवाब देंहटाएं
  12. सच कहा है ... पर होली की मस्ती में कोई ध्यान कहाँ रखता है ....
    आपको और समस्त परिवार को होली की हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएँ ....

    जवाब देंहटाएं
  13. नेह और अपनेपन के
    इंद्रधनुषी रंगों से सजी होली
    उमंग और उल्लास का गुलाल
    हमारे जीवनों मे उंडेल दे.

    आप को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने जो काबिले तारीफ़ है! बधाई!
    आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं

आपकी अमूल्य प्रतिक्रियाओं के लिये धन्यवाद...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...